राशिफल Horoscope 4 April 2020


Horoscope Today (आज का राशिफल) 04 April 2020: 
मेष राशि: कार्य क्षेत्र में हालात आपके अनुकूल नहीं होंगे जिसके कारण थोड़ी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। माता-पिता की सेवा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होगी । नए कामों की योजनाएं बनेंगी और काम में मन भी लगेगा।
वृषभ राशिः व्‍यवसायिक योजनाएं बनाएं जैसे ही अवसर मिले लागू करें। योजना बनाने के लिए अच्‍छा समय है। आज आपके स्वभाव में गुस्से की बढ़ोतरी होगी जिसके कारण किसी मित्र के साथ मतभेद पैदा अहो सकते हैं । पिता और आपके बीच चल रही अनबन इस समय दूर हो सकती है।

मिथुन राशिः पारिवारिक जीवन इस समय अच्छा रहेगा। अपनों से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। आज किसी की बातों में आकार किसी तरह का कोई काम न करें ।

कर्क राशिः आध्यात्मिक पथ पर चलने वाले इस राशि के जातकों को इस दौरान अच्छे अनुभव होंगे। नौकरी करने वालों के लिए आज का दिन काफी अच्छा जाने वाला है। सकारात्‍मक उर्जा का संचार होगा। सौम्‍यता बनी रहेगी।

सिंह राशिः संतान पक्ष, प्रेम को लेकर चिंता होगी। शारीरिक स्‍तर पर थोड़े डाउन दिख रहे हैं। शरीर में आलस्य की बढ़ोतरी बनेगी। लाल वस्‍तु पास रखिए।

कन्या राशिः कार्यक्षेत्र में शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। आर्थिक मामले फलीभूत होंगे। सेहत ठीक रहेगी। इस समय आप भविष्य की कुछ योजनाओं पर भारी निवेश कर सकते हैं इसलिये आपको अपने कुछ ख़र्चों पर लगाम लगाने की भी जरुरत होगी।

तुला राशिः माता-पिता की सेवा करने से भाग्य का साथ मिलेगा। शारीरिक स्‍तर पर भ्रामक स्थिति पैदा हो सकती है। आपस में प्रेम बना रहेगा। शनिदेव का स्‍मरण करें।

वृश्चिक राशिः आज आपको धैर्य बनाए रखने की जरूरत है। आज आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता दिलाएंगे। आज के दिन किसी का जूठा बिलकुल न खाएं ।

धनु राशिः अगर आज आप बिना किसी योजना के काम करेंगे तो आपको कई परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है। सहयोगियों का साथ मिलेगा। आज आपके शरीर में नया जोश और उत्साह देखने को मिलेगा जिसके कारण आप अपने प्रत्येज काम को आसानी से पूरा करेंगे ।

मकर राशिः आज आपके स्वभाव में गुस्से की बढ़ोतरी होगी। अगर आप यात्रा करते हैं तो बुरे परिणाम का सामना करना पड़ सकता है।  आपकी वाणी, धन और संचार क्षमता अच्छी रह सकती हैं।

कुंभ राशिः शारीरिक-मानसिक तौर पर आज आप थोड़े परेशान रहेंगे।  जीवनसाथी के साथ अलगाव की स्थिति पैदा हो सकती है । व्‍यवसायिक तौर पर नई चीजें जुड़ सकती हैं।

मीन राशिः आज आपकी शारीरिक स्थिति बेहतर रहेगी। नौकरी करने वालों के लिए आज का दिन अच्छा साबित होगा। व्‍यवसायिक तौर पर कुछ नई बातें जुड़ सकती हैं।


Comments

Popular posts from this blog

"अंधे का बेटा अंधा"महाभारत को लेकर लोक में प्रचलित भ्रांतियां

सत्कर्म करते समय क्यों दी जाती है दक्षिणा;?